भरतपुर। भरतपुर के कुम्हेर गेट पर वाहनों के आवागमन को लेकर हुए विवाद के चलते व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारी थाना प्रभारी के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं और जब तक थाना प्रभारी माफी नहीं मांगेंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विवाद की जड़ में आरोप है कि पुलिसकर्मी चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए लोहे की चेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्यापारी संजीव गुप्ता के अनुसार, पुलिसकर्मी अपने वाहनों को तो आने-जाने की अनुमति दे रहे हैं लेकिन आम जनता के वाहनों को रोक रहे हैं। जब व्यापारियों ने इस मामले में आपत्ति जताई तो कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी से हाथापाई की और उसे हिरासत में भी ले लिया। इस घटना के विरोध में व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके धरने पर बैठ गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, पुलिस का कहना है कि चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस ने चेन लगाई है। इसी दौरान एक व्यापारी ने मार्ग में एक बोर्ड लगा दिया था, जिससे अन्य वाहनों के निकलने में दिक्कत हो रही थी और जाम जैसी स्थिति बन गई थी। जब यातायात पुलिस ने व्यापारी से बोर्ड हटाने के लिए कहा तो व्यापारी और पुलिसकर्मी में कहासुनी हो गई, जिसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई।
घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को एक व्यापारी के साथ मारपीट कर उसे बाहर की ओर खींचते हुए देखा जा सकता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम से बोर्ड हटाने की बात कही गई है।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope