• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर संभाग के हिंडौन सिटी में 10 साल की मूक-बधिर बच्ची डिंपल मीणा हत्या कांड मामले का खुलासा

Disclosure of the murder case of 10-year-old deaf and mute girl Dimple Meena in Hindaun City of Bharatpur division - Bharatpur News in Hindi

- माता पिता और मामा तीनों ने षड्यंत्र रचकर दिया था पीड़िता को जहर

भरतपुर। भरतपुर संभाग के करौली जिले के हिंडौन सिटी में 10 साल की मूक-बधिर बच्ची डिंपल मीणा की हत्या के मामले में भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। डिंपल मीना की हत्या माता-पिता और उसके मामा ने षडयंत्र पूर्वक की थी। तीनों ने ललित मीणा नाम के व्यक्ति को फसाने के लिए रेप करने के बाद पेट्रोल छिड़क कर आग लगने का मामला बताया। मेडिकल बोर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के दुष्कर्म नहीं होना और उसकी मौत जहर से होना पाया गया है। इसके बाद पुलिस ने ललित मीना नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता और मामा को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की और तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
पीड़िता ने अपनी मां को दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसके बाद पीड़िता और मां के बीच विवाद हुआ। माता के द्वारा पीड़िता की पिटाई की गई, इससे नाराज होकर के पीड़िता घर से चली गई और उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पीड़िता के माता पिता ने हिंडौन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत होने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। इलाज के दौरान ही तीनों ने षड्यंत्र रचकर फ्रूटी में जहर मिलाकर बच्चों की दूध वाली बोतल से पिलाया गया। जिसके चलते पीड़िता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 9 मई को हिंडौन सिटी स्थित थाना नई मंडी पर सूचना मिली कि एक 10 वर्षीय नाबालिग मूक वधिर बच्ची डिंपल मीना जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची के बयान दर्ज करने के प्रयास किए लेकिन बच्ची बयान देने की स्थिति में नहीं थी। बच्ची के माता पिता द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दी गई। बच्ची की हालत गंभीर होने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। एसएमएस जयपुर में थाना नई मंडी की पुलिस रिपोर्ट प्राप्त करने गई लेकिन माता पिता ने आईंदा रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।
थाना टोडाभीम निवासी पीड़िता के पिता करन सिंह ने नई मंडी थाने में सोच समझकर एक रिपोर्ट दी। जिसमे बताया कि 9 मई को सुबह 10 बजे के आस पास बच्ची को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जलाकर रेलवे लाइन की तरफ भागना बताया।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी
इलाज के दौरान पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और बयानों के वीडियोग्राफी कराई। पीड़िता ने एक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल से जलाना बताया लेकिन दुष्कर्म जैसी बात का कोई जिक्र नहीं किया।
पीड़िता के बयानों के दौरान कुछ लोगों के फोटों मोबाइल में और कुछ लोगो के नाम कागज पर लिखकर बताए गए तो वही पीड़िता के द्वारा अपनी बहन प्रियंका मीणा का नाम लिखित में और ललित मीना का फोटो पहचान किया गया।
20 मई को पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उसका पोस्टमार्टम मेडिकल से कलाकार शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता के अधजले कपड़े के टुकड़ों के साथ अन्य सबूत पेश जुटाए। पीड़िता के परिजन और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ की गई। पीड़िता की दुष्कर्म और मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त की और मेडिकल मुआयना और पोस्टमार्डम के समय लिए गए सेंपलो को जांच के लिए भरतपुर और जयपुर प्रयोग शाला भेजा गया। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होना और मौत की वजह जहर का सेवन था।
इसके बाद मामले की गहनता से जांच की पीड़िता का पिता करन सिंह उर्फ हरकेश द्वारा कीटनाशक अपने गांव दादनपुर से खरीदा और पत्नी कमलेशी के साथ 16 मई को जयपुर एसएमएस अस्पताल के जाकर राजेश को सौंप दिया। असली मामले का खुलासा न हो और ललित मीणा को फसाने का हवाला देकर राजेश को कीटनाशक देने की साजिश में शामिल किया गया।
18 मई को षड्यंत्र के अनुसार राजेश मीणा के द्वारा पीड़िता को फ्रूटी में मिलाकर बच्चो की दूध वाली बोतल में भरकर पिलाया गया। कीटनाशक का सेवन करने पर वीरता की हालत खराब हो गई और चिकित्सकों द्वारा परिजनों से पीड़िता को वेंटीलेटर पर रखने की बात कही लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। इन्हीं आरोपियों के द्वारा 14 जून को किराए के मकान मोती नगर में घटना में प्रयोग की गई पेट्रोल की बोतल को नष्ट करने के लिए बाईपास पर फेंका गया साथ ही 9 साल पुरानी फोटो दखाकर ललित मीणा को फसाने की कोशिश की।
9 मई की बात है सुबह पीड़िता और उसकी छोटी बहन खेलने के लिए बाहर गई थी। पीड़िता का पिता भी प्लाट पर गया हुआ था। तभी लवकुश मीणा पीड़िता के घर आया और उसी समय पीड़िता खेलकर घर वापस आ गई। उसने अपनी मां कमलेशी को लवकुश मीणा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी को लेकर पीड़िता और मां में विवाद हुआ। मां ने पीड़िता की पिटाई करते हुए ताना मारते हुए कहा कि तू मर क्यों नहीं जाती आदि बात बोली गई।
नाराज होकर पीड़िता खेतो में भाग गई छोटी बहन ने पीड़िता से घर वापस चलने को कहा लेकिन पीड़िता ने घर आने से मना कर दिया ओर मरने का इशारा किया। पीड़िता की बहन घर आ गई और मां को पूरी बात बताई। पीड़िता के घर नहीं आने पर मां कमलेशी तलाश करने गई। मां को पीड़िता के पेड़ के नीचे उछलती हुई दिखाई दी और उसके पास पहुंची।
पीड़िता को जलता देख मन में सोचा की कही उसके ऊपर इल्जाम नही लगे इसलिए उसने पीड़िता की चप्पलो को वही डाल दिया और पेट्रोल की बोतल को पेड़ में छुपा दिया। पीड़िता को पिता और माता के द्वारा ईलाज के लिए हिंडौनसिटी के अस्पताल में भर्ती करवाया और गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपी पिता करन सिंह और माता कामलेशी,मामा राजेश मीणा को गिरफ्तार कर जनता से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा राज खोल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपीयो को 27 जून को जेल भेज दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी करौली बृजेश ज्योति उपाध्याय भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disclosure of the murder case of 10-year-old deaf and mute girl Dimple Meena in Hindaun City of Bharatpur division
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: disclosure of the murder case, 10-year-old deaf and mute girl dimple meena, hindaun city of bharatpur division, bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved