|
भरतपुर। भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। डिप्टी सीएम ने 10 वीरांगनाओं का सम्मान किया और 30 दिव्यांग को स्कूटी वितरित की, आखिरी में कार्यक्रम में सबसे अच्छी प्रस्तुति देने वाले लोगों का सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह 9 बजे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कलेक्टर अमित यादव, आईजी राहुल प्रकाश, एसपी मृदुल कच्छावा सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण करने के बाद डिप्टी सीएम ने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
डिप्टी सीएम ने 10 वीरांगनाओं का सम्मान किया और 66 अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था, विशिष्ट जनों और खिलाडियों का सम्मान किया गया। जिसके बाद स्कूल के बच्चों के देशभक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। स्कूल के बच्चों ने ग्राउंड में पीटी की, साथ ही अलग-अलग विभागों ने 10 झांकियां निकाली। हर विभाग की झांकी अलग संदेश देती नजर आई। आखिरी में कार्यक्रम में सबसे अच्छी प्रस्तुति देने वाले लोगों को सम्मान किया गया।
8 दिन की गिरावट का सिलसिला खत्म, भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद
दिल्ली चुनाव में भाजपा और 'आप' की सरकारी छत्रछाया हावी होने के कारण बसपा को नहीं मिले नतीजे : मायावती
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope