भरतपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भरतपुर की ओर से समस्त भाजयुमो पदाधिकारियों ने बिजली घर चौराहे पर जिलाध्यक्ष मोहन रारह के खिलाफ बिजली निगम द्वारा कराई फर्जी एफआईआर के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया तथा कनिष्ठ अभियंता भूपेन्द इन्दौलिया को निलंबित करने की मांग की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अमित फौजदार ने बताया बिजली निगम ने जिलाध्यक्ष मोहन रारह के खिलाफ झूठी एफआईआर कराई है। बिजली निगम के कनिष्ठ अभियन्ता भूपेन्द्र इंदौलिया द्वारा जो मनमानी व स्वच्छन्दता का व्यवहार अपनाया जा रहा है, वह समाज हित में नहीं है। ग्राम रारह ही नहीं पूरे भरतपुर जिले के निवासी बिजली की अनियमितताओं से परेशान है। उनकी समस्याओं के समाधान के बजाय बिजली विभाग जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। प्रदर्शन में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष धनेश कासोट, रामेश्वर गांधी, हेलू जादौन, गिरधारी सिंह लिवारिया, सीपी शर्मा, महेश शर्मा, पुष्पेन्द्र मावई, ऊधम सिंह अभौरा, कृष्णा दारापुरिया, रवि जाटौली आदि कार्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope