भरतपुर। कुम्हेर तहसील के गांव आजऊ के कई निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एक व्यक्ति की ओर से कराए जा रहे अवैध बोरिंग को रूकवाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामवािसयों ने बताया कि उनके गांव का निवासी फतेह सिंह अत्यधिक गहरा बोरिंग करवा रहा है। इस बोरिंग के होने से जलस्तर काफी नीचे चला जाएगा। इसके साथ ही लोगों को गांव के लोगों को पानी की समस्या से जूंझना पड़ेगा। उन्होंने जिला कलेक्टर से फतेह सिंह के बोरिंग कार्य को रुकवाने की मांग की। इस अवसर पर बच्चन सिंह, दानवीर, फूलसिंह, सुनील, गजेन्द्र, शिवराम, राजेन्द्र व रामवीर मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope