• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्ज के विवाद में जानलेवा हमला : बुआ के लड़के ने मामा की लड़की का धारदार हथियार से काटा गला

Deadly attack in debt dispute: Aunts son cuts throat of uncles daughter with sharp weapon - Bharatpur News in Hindi

कुम्हेर-डीग। डीग के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सूरौता में बुआ के लडके ने अपने मामा के परिवार पर जानलेवा हमला कर अपने मामा की लडकी रूबी का गला काट दिया। वहीं जानलेवा हमले से घबराई मामी व उसकी छोटी लडकी पूजा ने छत से कूदकर जान बचाई। लेकिन छत से नीचे गिरने से वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। मां बेटी की चीखपुकार सुनकर पूरा गांव इकटठा हो गया। जिन्होंने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बुआ के लडके ओंडेल जट निवासी धर्मवीर पुत्र विजेन्द्र को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। इस जानलेवा हमले में घायल पूनम ने बताया कि उनके पति राजवीर ने अपनी बहन के लडके को दस लाख रूपये का कर्ज दिया था। लेकिन जब रूपये का तकादा किया तो रूपये देने के बजाय धर्मवीर ने उल्टे ये आरोप लगा दिया कि आपके लडके को 18 लाख रूपये दिए हैं। आप रूपये दो नही ंतो फांसी लगाकर अपनी जान दे दूंगा। इसी चिंता में राजवीर की मौत हो गई। पूनम ने बताया कि आज धर्मवीर घर आया और बोला कि मामी आपको दीपावली की मिठाई खिलानी है। जिस पर उसे फटकारा कि तू घर क्यों आया तो उसने मिठाई के डिब्बे से धारदार हथियार बांक निकाल कर उसकी बडी लडकी पर हमला कर दिया। जिसमें रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पूनम व उसकी छोटी लडकी पूजा जान बचाने के लिए छत से कूद गई। जिससे वे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मां बेटी की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकटठा हो गए और उन्होंने धर्मवीर को पकड लिया। वहीं तीनों मा बेटी को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल पंहुचाया। जहां बडी लडकी रूबी के गले पर गंभीर वार लगने से हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गांव वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस धर्मवीर को पकड कर ले गई। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deadly attack in debt dispute: Aunts son cuts throat of uncles daughter with sharp weapon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kumher, bharatpur, deadly attack, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved