भरतपुर। मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित काकाजी मार्केट में मंगलवार को क्षतिग्रस्त छज्जा गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते क्षतिग्रस्त छज्जे का निर्माण नहीं हो पाया है। दीपावली पर्व के चलते जो झालर डाली थी, उन्हें इलेक्ट्रीशियन उतार रहा था इस समय क्षतिग्रस्त छज्जा गिर गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना दिखाई दे रही है। नगर निगम की टीम ने जेसीबी के सहयोग से मलबे को हटाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुकान मालिक गणपत पाराशर ने बताया कि हमारी जमीन है और नीचे के हिस्से में दुकान है वह दूसरे भाई के हिस्से में है और हमारा हिस्सा ऊपर है हमने कई बार क्षतिग्रस्त छज्जे की मरम्मत कराने की कोशिश की है. लेकिन जिस भाई के हिस्से में दुकान है उन्होंने मरम्मत नहीं होने दी जिसको लेकर के कोर्ट में मामला है।
दीपावली पर्व के चलते सजावट के लिए झालर डलवाई थी। पर्व का समापन होने के बाद इलेक्ट्रिशियन झालरों को उतार रहा था इस दौरान छज्जा गिर गया नीचे सिलाई का मिस्त्री दब गया और ऊपर से इलेक्ट्रिशियन गिर गया दोनों घायल हो गए जिन्हें आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope