-प्रत्येक पीएचसी भवन के लिए करीब डेढ़ करोड की स्वीकृति जारी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत हुये बछामदी एवं मुरवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण के लिए प्रत्येक भवन हेतु 1 करोड़ 51 लाख 61 हजार रुपये की स्वीकृति जारी कराई गई है। राशि स्वीकृत होने के बाद शीघ्र इन दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भवनों का निर्माण शुरु होगा।
डॉ. गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के बछामदी एंव मुरवारा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की थी। इन दोनों गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निजी भवनों में संचालित थे। दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद शीघ्र निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। भवन निर्माण होने के पश्चात् रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहैया हो सकेगी।
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope