भरतपुर। जिला कांग्रेस द्वारा देश के करीब 74 करोड़ खाता एवं पॉलिसी धारकों पर मंडरा रहे संकट के बादलों को देखते हुए सोमवार को सुपर बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने अडानी ग्रुप एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों के चलते गौतम अडानी को लाभ पहंुचने का आरोप लगाया। जिसे लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि संसद में जेपीसी गठित कर हिंडनवर्ग रिपोर्ट की विस्तृत जांच हो एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ साथ करोड़ों निवेशकों की गाढ़ी कमाई का बाजार मूल्य के माध्यम से जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई एवं सुरक्षा का पुख्ता आश्वाशन दें। इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष शेर सिंह सूपा ने बताया कि एआईसीसी एवं पीसीसी के निर्देश पर धरना प्रदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है। लेकिन कांग्रेस का मानना है कि गरीब लोगों की कमाई पर एक आदमी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसे लेकर जनता के बीच जाकर अडानी ग्रुप का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर ससंद में भी बहस चल रही है। इस मौके पर कांग्रेस के पीसीसी सदस्य धर्मेन्द्र शर्मा, साहब सिंह एडवोकेट, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं उपमहापौर गिरीश चौधरी, शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, सेवर ब्लाॅक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, भरतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डाॅ. सुरेश यादव, पार्षद मुकेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पाठक आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
शक्तिशाली भूकंप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 9मौत
Daily Horoscope