• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

Congress pays tribute on Indira Gandhis death anniversary and Sardar Patels birth anniversary - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कांग्रेस संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं, जिन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया। उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका योगदान अतुलनीय रहा, जिसके चलते उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ मिलकर देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने किया। कार्यक्रम के अंत में डीसीसी सचिव भरत गादोली की पत्नी सुशीला देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य साहब सिंह एडवोकेट, शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, उपाध्यक्ष श्रीभगवान कटारा, जगदीश बंजी, राजीव कुम्हेर, रमेश धावई, महिला जिलाध्यक्ष बबीता शर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष निरंजन जघीना, अजयपाल दारापुरिया, दीपेंद्र वुरावई, राजेश बाल्मीकि, मुकेश पार्षद, कल्पेश शर्मा, प्रेम शर्मा, केके उपाध्याय, सुरेश पदयात्री, अशोक फौजदार, ओमप्रकाश प्रजापति, दिनेश सोगरवाल, प्रेम प्रजापत, अशोक तांबी, हरिमोहन शर्मा, गंगाराम पाराशर, किशन जायसवाल, जीवनलाल शर्मा, शुभम सैनी, बशीर खान और रामेश्वर दयाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress pays tribute on Indira Gandhis death anniversary and Sardar Patels birth anniversary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, congress, former prime minister, late indira gandhi, and sardar vallabhbhai patel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved