• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में कांग्रेस का अभी कोई सीएम चेहरा नहीं, यह फैसला आला कमान का है : जय राम रमेश

Congress currently has no CM face in Rajasthan, this decision is of the high command: Jai Ram Ramesh - Bharatpur News in Hindi

-सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सादा निशाना

भरतपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश अपने एक दिवसीय प्रवास पर भरतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारो से बात करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करने के साथ भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला तो भारत जोड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की। भाजपा सरकार के पास कोई भी चुनावी मुद्दे नहीं है बल्कि उनके पास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और केंद्र की एजेंसीज का दुरुपयोग करना है। हम राजस्थान विधानसभा चुनावों में हमारी सरकार के द्वारा 5 साल में क्या कार्य किया गया है और आगामी क्या करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी के के द्वारा देश में भारत जोड़ो यात्रा का प्रारंभ किया। जिसका असर कर्नाटक चुनावो में देखा गया। भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस में एक जुटता पैदा इस यात्रा का असर मध्य प्रदेश ,तेलंगाना छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के नतीजो में भी देखे जाएंगे। उन्होंने कहा भाजपा की रणनीति के दो हथियार हैं। एक हथियार पीएम नरेंद्र मोदी, ईडी ,सीबीआई, और इनकम टैक्स तो दूसरा ध्रुवीकरण की राजनीति और हमारे पास दो मुद्दे हैं तो मुद्दे एक 5 साल के कार्यकाल में क्या किया और आगामी 5 साल के कार्यकाल में क्या करेंगे। उन्होंने कहा हमारे द्वारा राजस्थान के लोगों को गारंटी योजना दी जा रही है, जो उनके लिए फायदेमंद है। राजस्थान 5 साल में एक मॉडल के रूप में उभर के आया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ,गुजरात, मध्य प्रदेश में गैस सिलेंडर 1100 से ₹1200 का है लेकिन राजस्थान में यह ₹500 का है। राजस्थान सरकार ने किसानों को 2 लाख तक का कर्ज माफ किया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसमें कोई सहयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा यह विधानसभा चुनाव है दो विचारधाराओं का मुकाबला है। मोदी सरकार की जो नीतियां हैं वह राजस्थान के में नहीं है। केंद्र सरकार के द्वारा राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में लाभकारी ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया। वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होना एक रोजगार था लेकिन केंद्र सरकार ने अग्नि वीर योजना लागू कर युवाओं के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है। सेवा के अधिकारी और हमारे द्वारा इस योजना का विरोध किया गया था अगर केंद्र में कांग्रेस सरकार आएगी तो इस योजना को बंद करने का काम करेगी। वहीं उन्होंने कहा केंद्र सरकार में महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। सन 2013 में पीएम मनमोहन सिंह द्वारा करवाया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून पारित को लेकर जब गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी थे तो उन्होंने इसका विरोध किया था। किसी कानून का नाम बदलकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना रख दिया है। राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जो शहरी गारंटी योजना दे रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का अभी कोई सीएम चेहरा नहीं है यह फैसला आला कमान का है। फिलहाल के लिए सिर्फ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ही चेहरा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress currently has no CM face in Rajasthan, this decision is of the high command: Jai Ram Ramesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, congress, national general secretary, rajya sabha mp, jairam ramesh, rajasthan assembly elections, bjp, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved