• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्टर आलोक रंजन ने किया जिले के पहले बीएमसी का शुभारम्भ

Collector Alok Ranjan inaugurated the first BMC of the district - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को उच्चैन क्षेत्र के ग्राम सादपुरा में आरती राजीविका महिला संर्वगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित कलस्टर लेवल कमेटी के बल्क मिल्क कूलर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा महिलाऐं संगठित होकर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार के साधन अपनायें जिससे वे अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादों को बढावा देकर डेयरी व्यवसायों के माध्यम से दुग्ध संकलन का कार्य कर महिलाओं के आर्थिक विकास हेतु एक अच्छी पहल है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोग पशुपालन का कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम से महिलाएं अच्छी दर पर दुग्ध विक्रय कर सकेंगीं जिससे उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने महिलाओं द्वारा राजीविका के माध्यम से की गई इस पहल में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने राजीविका के डीपीएम को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह तैयार कर उनके कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें साथ ही बैंक अधिकारियों से समन्वय कर ऋण उपलब्ध कराने में भी सहयोग करें।
राजीविका के डीपीएम केएल जाटव ने बताया कि सरस डेयरी द्वारा राजीविका की महिलाओं के लिए 85 समितियों का गठन किया जा चुका है जिसमें 65 केंद्रों पर दुग्ध संकलन किया जा रहा है जिससे महिलाओं की आय में 6 से 8 हजार रूपये तक की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस 1000 लीटर क्षमता वाले बीएमसी से करीब 250 महिलाएं लाभान्वित होंगी।
कार्यक्रम के दौरान एमडी विजयराम मीना, बीडीओ कृष्ण कांत शर्मा, डीएम एफआई रवि पालीवाल, डीएम लाइवलीहुड तारिक खान एवं बीपीएम अनन्या शर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collector Alok Ranjan inaugurated the first BMC of the district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, district collector alok ranjan inaugurated the bulk milk cooler in village sadpura of uchain area, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved