भरतपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा गुरुवार को की गई डीज़ल व पेट्रोल पर 2% वैट कम करने की घोषणा का लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से से ही घटी हुई क़ीमतों लागू हो गई हैंं।
भरतपुर पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोलियम प्रॉ़डक्ट यानि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए पेट्रोलियम डीलर्स ने कई बार आंदोलन भी किया। लेकिन, अब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के इस फैसले से सीमावर्ती इलाकों के लोगों थोड़ा-बहुत फायदा मिलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर के पैट्रोल पंप व्यवसाय को 2% वैट की कमी से कोई लाभ नहीं हुआ है, क्योंकि अभी भी राजस्थान व उत्तर प्रदेश की क़ीमतों में डीज़ल पर 2.50 रूपए व पेट्रोल पर 10 रूपए प्रति लीटर का अंतर है जो कि बहुत अधिक है। इसके कारण बिक्री में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होगी। पेट्रोल पंप व्यवसाय चौपट का चौपट ही रहेगा। मोदी जी की गारंटी के रूप में पेट्रोल पंप व्यवसायियों में उम्मीद की एक किरण जगी थी वो भी अब बुझ चुकी है।
अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि भरतपुर ज़िले में 182 पंप हैं जिनमें से 21 पंप तो पहले ही बंद हो चुके हैं बाकी भी एक एक करके जल्द ही दम तोड़ देंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल से अपील करते हैं कि भरतपुर ज़िले के इस मृत पड़े व्यवसाय को बचाने के लिए और राहत प्रदान करें। जिससे पंप व्यवसायियों व पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के परिवार का पालन पोषण हो सके तथा बेरोज़गार होने से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि जो 2% वैट कम किया गया है उसका भी पूरा लाभ भरतपुर ज़िले को नहीं मिला है। क्योंकि 2% के हिसाब से डीज़ल पर 1.86 व पेट्रोल पर 2.16 रूपए प्रति लीटर कम होने चाहिए थे। लेकिन, भरतपुर ज़िले में डीज़ल पर 1.35 व पेट्रोल पर 1.59 रूपए ही कम किए गए हैं।
डीज़ल पर 51 पैसे व पेट्रोल पर 57 पैसे भरतपुर ज़िले में कम घटाये गए हैं, इसका सीधा लाभ हनुमानगढ़ व गंगानगर ज़िलों को दिया गया है। जिस पर केवल भरतपुर की जनता का हक था। इस विसंगति को जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope