भरतपुर। हरियाणा के लोहारू में मेवात के दो युवाओं को उनकी बोलेरो में जिंदा जलाने की हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को भरतपुर के घाटमीका गांव पहुंचे। वे जुनैद और नासिर के परिवार से भी मिले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि जुनैद के 6 बच्चे और पत्नी है। नासिर का गोद लिया हुआ बच्चा और पत्नी है। मैंने तय किया है कि प्रत्येक को 1-1 लाख रुपए कैश दिया जाएगा। साथ ही 4-4 लाख रुपए की एफडी भी की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर हेलीपैड के पास ही बनाए गए सेफ हाउस में पहुंचे। यहां पहले से ही दोनों पीड़ित परिवारों के लोग मुख्यमंत्री का 11 बजे से इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जुनेद और नासिर के बीबी-बच्चों और परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से उन्हें अधिकतम सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों एवं परिजनों को लाभ देने का भी भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री के साथ घाटमीका में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, राज्यमंत्री जाहिदा खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एनएम, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मौजूद थे। मुख्यमंत्री परिवारजनों से मिलकर हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गए।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope