|
भरतपुर। भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों द्वारा शराब पार्टी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम सिटी राहुल सैनी ने बुधवार देर रात अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इस मामले की पड़ताल की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीएम सिटी ने कहा- हो सकती है पुरानी घटना
एडीएम सिटी राहुल सैनी ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने उन्हें मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की गई, जिन्होंने बताया कि स्टाफ का व्यवहार सहयोगात्मक है और ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। स्टाफ से भी बातचीत के बाद फिलहाल ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
हालांकि, जिस कमरे में शराब पार्टी होने की बात कही जा रही है, वहां हाल ही में साफ-सफाई, पुट्टी और ट्यूब लाइट हटाने का काम किया गया था। एक कर्मचारी ने ऑफ कैमरा बताया कि कमरे में बदलाव किए गए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वीडियो पुराना हो सकता है।
प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार
शराब पार्टी से जुड़े इस मामले पर अस्पताल प्रशासन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी कर्मियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।
अशांत पड़ोसियों के बीच चट्टान की तरह अटल खड़ा भारत, ताकत देख दुनिया हैरान
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट वापस भेजने की सिफारिश
संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बसपा संघर्ष के लिए तैयार : मायावती
Daily Horoscope