• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आरबीएम अस्पताल में शराब पार्टी का मामला: एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण, जांच जारी

Case of liquor party in RBM hospital: ADM City inspected, investigation continues - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों द्वारा शराब पार्टी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम सिटी राहुल सैनी ने बुधवार देर रात अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इस मामले की पड़ताल की।

एडीएम सिटी ने उस कमरे का भी निरीक्षण किया, जहां शराब पार्टी होने की बात सामने आई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि पुराना हो सकता है, जिसकी जांच जारी है। दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम सिटी ने कहा- हो सकती है पुरानी घटना
एडीएम सिटी राहुल सैनी ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने उन्हें मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की गई, जिन्होंने बताया कि स्टाफ का व्यवहार सहयोगात्मक है और ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। स्टाफ से भी बातचीत के बाद फिलहाल ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
हालांकि, जिस कमरे में शराब पार्टी होने की बात कही जा रही है, वहां हाल ही में साफ-सफाई, पुट्टी और ट्यूब लाइट हटाने का काम किया गया था। एक कर्मचारी ने ऑफ कैमरा बताया कि कमरे में बदलाव किए गए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वीडियो पुराना हो सकता है।
प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार
शराब पार्टी से जुड़े इस मामले पर अस्पताल प्रशासन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी कर्मियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Case of liquor party in RBM hospital: ADM City inspected, investigation continues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: case, liquor party, rbmhospital, adm city, inspected, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved