• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नदबई के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह पर केस दर्ज : बेटियों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए वैभव गहलोत के नाम पर हड़पे लाखों रुपए

Case filed against former Nadbai MLA Joginder Singh: He extorted lakhs of rupees in the name of Vaibhav Gehlot to get government jobs for his daughters - Bharatpur News in Hindi

नदबई। नदबई के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना बेटे हिमांशु अवाना व पत्नी बृजेश अवाना के खिलाफ उनके ही निजी सहायक अतर सिंह गुर्जर ने उच्चैन थाने में केस दर्ज करवाया है। इसमें परिवादी ने पूर्व विधायक व उनके परिवार पर धोखाधड़ी से 42 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। खास बात यह है कि दर्ज एफआईआर में वैभव गहलोत के नाम पर बेटियों को नौकरी लगवाने के लिए लाखों रुपए हड़पने का आरोप है।

एफआईआर के मुताबिक परिवादी अतर सिंह पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के यहां दिसंबर 2018 से 2023 तक 25 हजार रुपए मासिक वेतन पर बतौर निजी सहायक के रूप में काम पर लगा था, लेकिन कभी भी वेतन नहीं दिया गया। जब भी मांग की गई तो कहा गया तुम्हारी बेटी की शादी में इकट्‌ठा पैसा ले लेना, इससे तुम्हें सहूलियत रहेगी। फरवरी 2022 में एक बार पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत नदबई आए थे, इससे पहले पूर्व विधायक अवाना ने मुझे बेटियों को रीट के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 20 लाख रुपए मांगे। उस दिन मेरी बेटियों को उन्होंने वैभव गहलोत से मिलवाया था। बाद में कहा कि वैभवजी से बात हो गई है, तुम्हारा काम हो जाएगा। परिवादी ने बताया कि वैभव गहलोत की सभा की तैयारी के लिए मैदान की सफाई के लिए चार जेसीबी मशीनें लगाई, जिसका भुगतान करीब डेढ़ लाख रुपए किया गया, यह राशि भी अवाना और उनके पुत्र हिमांशु जो उच्चैन पंचायत समित के प्रधान पद पर थे, नहीं लौटाई गई। उनके फार्म हाउस के उद्घाटन से पहले पूर्व विधायक की पत्नी श्रीमती बृजेश अवाना ने भी मेरे से पूजा सामग्री मंगवाई जिसकी कीमत करीब 38 हजार रुपए थी, नहीं लौटाई।
परिवादी के मुताबिक इसी प्रकार समय समय पर हर कार्यक्रम में मेरे द्वारा पैसा खर्च किया गया जो अवाना और उनके परिवार ने लौटाया। मांगने पर हर बार यही दिलासा देते रहे कि तुम्हारे बच्चों की शादी में पूरी रकम दे देंगे ताकि तुम्हें सहूलियत रहेगी। इस प्रकार मेरा पांच साल का वेतन, नौकरी दिलवाने के लिए दी गई राशि और अन्य खर्चे मिलाकर 42 लाख रुपए पूर्व विधायक ने हड़प लिए हैं। चुनाव से पहले आश्वासन दिया गया, लेकिन चुनाव हारने के बाद पैसा देने से इनकार कर दिया और धमकी देने लगे तू मेरा क्या बिगाड़ लेगा? पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Case filed against former Nadbai MLA Joginder Singh: He extorted lakhs of rupees in the name of Vaibhav Gehlot to get government jobs for his daughters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: case filed, former, nadbai, mla, joginder singh, vaibhav gehlot, daughters, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved