• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ज्वेलर्स को दिन दहाड़े गोली मारकर घायल करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सर्राफा बाजार बंद

Bullion market closed due to arrest of accused of shooting and injuring jewelers in broad daylight - Bharatpur News in Hindi

-बाजार में बाइक रैली निकालकर पहुंचे एसपी ऑफिस
भरतपुर।
सोमवार के दिन ज्वेलर्स को दिन दहाड़े गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर बुधवार के दिन व्यापारियों ने सर्राफा बाजार को बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की .वही बाजार में रैली निकालते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसपी मृदुल कच्छावा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

व्यापारियों ने एसपी कच्छावा से अजय ज्वेलर्स के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वारदात का खुलासा करने की मांग की . वहीं व्यापारियों से एसपी कच्छावा ने बातचीत करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही।

आय दिन रंगदारी और गोली मारने की मिलती है धमकी..

सर्राफा व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि विगत दो वर्षों से भरतपुर में आए दिन व्यापारियों के साथ रंगदारी मांगे एवं लूटपाट हेतु व्यापारियों को समय-समय पर परेशान करने साथ ही रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी मिलती रहती हैं. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार के दिन अजय कुमार व्यापारी के साथ देखा गया जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट के इरादे से आए बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.वही एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया. इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के अंदर पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।


वहीं व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर गोली कांड में लिफ्ट अपराधियों को शीघ्र पकड़े जाने और वारदात का खुलासा करने के साथ ही शहर कोतवाल एवं स्टाफ को तुरंत निलंबित करने की मांग की. इसके अलावा सभी चौराहा पर स्थाई पुलिस चौकी और सर्राफा व्यापारियों के साथ जो आए दिन रंगदारी की घटना हो रही है उन पर तुरंत अंकुश लगाया जाए . व्यापारियों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए और व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस जारी किए जाए. वही इन सभी बातों पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bullion market closed due to arrest of accused of shooting and injuring jewelers in broad daylight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, jewelers, injured, accused, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved