-बाजार में बाइक रैली निकालकर पहुंचे एसपी ऑफिस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। सोमवार के दिन ज्वेलर्स को दिन दहाड़े गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर बुधवार के दिन व्यापारियों ने सर्राफा बाजार को बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की .वही बाजार में रैली निकालते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसपी मृदुल कच्छावा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने एसपी कच्छावा से अजय ज्वेलर्स के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वारदात का खुलासा करने की मांग की . वहीं व्यापारियों से एसपी कच्छावा ने बातचीत करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही।
आय दिन रंगदारी और गोली मारने की मिलती है धमकी..
सर्राफा व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि विगत दो वर्षों से भरतपुर में आए दिन व्यापारियों के साथ रंगदारी मांगे एवं लूटपाट हेतु व्यापारियों को समय-समय पर परेशान करने साथ ही रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी मिलती रहती हैं. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार के दिन अजय कुमार व्यापारी के साथ देखा गया जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट के इरादे से आए बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.वही एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया. इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के अंदर पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।
वहीं व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर गोली कांड में लिफ्ट अपराधियों को शीघ्र पकड़े जाने और वारदात का खुलासा करने के साथ ही शहर कोतवाल एवं स्टाफ को तुरंत निलंबित करने की मांग की. इसके अलावा सभी चौराहा पर स्थाई पुलिस चौकी और सर्राफा व्यापारियों के साथ जो आए दिन रंगदारी की घटना हो रही है उन पर तुरंत अंकुश लगाया जाए . व्यापारियों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए और व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस जारी किए जाए. वही इन सभी बातों पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने आश्वासन दिया है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope