• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर नगर निगम का बजट आजः मुख्यालय भवन निर्माण को मिल सकती है मंजूरी

Budget of Bharatpur Municipal Corporation today: Headquarter building construction may get approval - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। नगर निगम की सोमवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम के नए भवन निर्माण को भी मंजूरी दी जा सकती है। क्योंकि एजेंडा में यह बिंदु पहले नंबर पर ही है। संशोधित एजेंडे के मुताबिक जवाहर नगर में बनने वाले नए भवन पर 47.12 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है। इसमें पीएमसी भी शामिल है। केंद्र और राज्य सरकार की तर्ज पर नगर निगम ने भी उस प्रोजेक्ट में पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी) का प्रावधान रखा है। इससे तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में क्वालिटी के साथ प्रोजेक्ट का काम जल्दी पूरा हो सकेगा। ड्रेनेज प्रोजेक्ट में भी पीएमसी के तहत गुणवत्ता मेंटेन की जा रही है।

दोपहर 2 बजे होने वाली बोर्ड मीटिंग में ड्रेनेज प्रोजेक्ट के दूसरे फेज और अन्य विकास कार्यों के लिए नगर निगम की ओर से बॉंड जारी किए जाने पर भी पार्षदों की सहमति ली जाएगी। सफाई भर्ती 2018 के 274 सफाई कर्मचारियों और अन्य कार्मिकों का परिवीक्षाकाल पूरा होने पर उन्हें स्थाई करने, नगर निगम भूमि की नीलामी दर, अमरुत योजना के दूसरे फेज में सीवरेज, हीरादास कुंडा और सेवर पोखर के सौंदर्यीकरण कार्यों को नगर निगम से कराए जाने पर विचार किया जाएगा। सिमको लेबर कॉलोनी का नाम बालाजी नगर करना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि भरतपुर नगर निगम ने पहली बार पार्षदों के साथ मिलकर प्री-बजट तैयारियां की हैं। ताकि बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से बजट पारित कराया जा सके। नगर निगम की नई बिल्डिंग निर्माण को लेकर सत्ता पक्ष के पार्षद सतीश सोगरवाल ने बताया कि मौजूदा भवन बाजार में होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। जवाहर नगर में नगर निगम की अपनी जमीन उपलब्ध है, इसलिए वहां नया भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। इस नए भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इससे बाजार में यातायात जाम का दबाव कम होगा। इससे शहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। निगम की सोमवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में नई बिल्डिंग निर्माण के प्रस्ताव को पारित कराया जाएगा। शहर के विकास के लिए सभी पार्षद एकजुट हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Budget of Bharatpur Municipal Corporation today: Headquarter building construction may get approval
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget, bharatpur, municipal corporation, bmc, bharatpur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved