• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर को विकसित भरतपुर बनाने के लिये सरकार को पुनः लायें सत्ता में : डॉ.गर्ग

Bring the government back to power to make Bharatpur a developed Bharatpur: Dr. Garg - Bharatpur News in Hindi

-डॉ. गर्ग ने गांवों एवं वार्डों में जनसम्पर्क कर विकास के नाम पर मांगे वोट

भरतपुर। भरतपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को क्षेत्र के छः गांवों एवं तीन वार्डों में जनसम्कर्प कर विकास के नाम पर वोट मांगे और कहा कि यदि प्रदेश में वर्तमान सरकार पुनः सत्ता मंे नहीं आती है तो आगामी भाजपा सरकार राज्य में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। जिसका सीधा नुकमान गरीब, महिलाओं, किसानों एवं युवाओं को होगा। कार्यक्रम में डॉ. गर्ग का जगह जगह साफा, माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। डॉ. गर्ग ने बुधवार को गांव नगला तेहरियां, जाट माडौली, नगला झीलरा, रामपुरा, नगला सैह एवं मलाह गांव तथा शहर के इन्दिरा नगर, तिलक नगर व पैराडाइज कॉलोनियों में जनसम्पर्क किया। जहां डॉ. गर्ग ने कहा कि जितना विकास पिछले पांच वर्षांे में हुआ है उतना पिछले 15 वर्षों में नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि भरतपुर शहर में कृषि भूमि पर बसी लगभगत सभी कॉलोनियों में सीसी सडकों के निर्माण के अलावा भरतपुर शहर आन्तरिक सडकों का पुर्ननिर्माण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भरतपुर को एज्युकेशन, मेडीकल व पर्यटन हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि भरतपुर के युवाओं को रोजगार के अतिरिक्त संसाधन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जहां भरतपुर में पांच वर्ष पहले मात्र 4 कॉलेज थे उनकी संख्या बढकर 12 हो गई है। इसके साथ शहर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये 378 करोड रूपये लागत की परियोजना क्रियान्वित की जा रही है।
डॉ. गर्ग ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें बच्चों के भविष्य को देखते हुये विकास को और अधिक गति देनी होगी। जिससे हमारी भावी पीढी को रोजगार के साथ साथ सुरक्षा भी मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो कार्य कराये गये हैं उनसे भरतपुर के विकास को पूरी गति नहीं मिल पाई है। जिसके लिये जरूरी है कि विकास के कार्यों को पूरा करने के लिये भरतपुर में कांग्रेस के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल को पुनः सत्ता में लाना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि कुछ लोग विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर वोट हासिल करने प्रयास करेंगे लेकिन वोट की कीमत समझने वाला व्यक्ति ऐसे प्रलोभन दाताओं को दरकिनार कर विकास कर्ता को वोट देगा।
कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि इस बार का चुनाव भरतपुर के विकास के लिये लडा जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम सब को चाहिए कि भरतपुर का विकास करने वाले वर्तमान विधायक को पुनः सत्ता में लायें। जिससे शेष रहे विकास के कार्य पूरे हो सके। जनसम्पर्क कार्यक्रमों में आरएलडी जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, पार्षद मुकेश जाटव, जाटव समाज के प्रताप जाटव, सरपंच रनधीर सिंह, दौलतसिंह, सोहनसिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, आरएलडी के शहर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व सरपंच सुरेशपाल, सोहनसिंह, नत्था मलाह, विजयपाल, राजवीर सिंह, धर्मसिंह, दिनेश, ईश्वर सिंह बछामदी, प्रेमवीर चिकसाना, सात्यकी देशवाल, रनधीर जाटौली घना सहित गांव एवं आस पास के लोग मौजूद थे।
डॉ.गर्ग गुरुवार को 9 गांवों व चार वार्डों में करेंगे जनसम्पर्क
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग गुरुवार 16 नवम्बर को क्षेत्र के 9 गांवों व चार वार्डों में जनसम्पर्क कर वोट मांगेगे।
डॉ. गर्ग गुरुवार को गांव मडरपुर, बराखुर, जिरौली, नगला केवल, नगला लोधा , पीरनगर , गांवडी, नगला नन्दराम व नगला हाथीपुरा एवं शहर के वार्ड 54, 55 , 56 व 57 में जनसम्पर्क करेंगे और मतदाताओं को कराये गये विकास कार्यों एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आरएलडी के लिये मतदान करने का आग्रह करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bring the government back to power to make Bharatpur a developed Bharatpur: Dr. Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, legislative assembly, congress supported, rashtriya lok dal candidate, dr subhash garg, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved