भरतपुर। सुजान गंगा नहर में रविवार से वोटिंग शुरू की गई। जिला कलेक्टर ने इसका शुभारंभ किया। सुजान गंगा नहर में वोट चलने के बाद आप पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सुजान गंगा नहर में कई तरह की वोट चलेंगी। इसके अलावा वोट में फैमली पार्टी कर सकती हैं।
जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि दीपावली के मौके पर सुजान गंगा नहर में यूआईटी द्वारा वोटिंग शुरू की गई है। आज वोटिंग का ट्रायल शुरू किया है। अगले 2 से 3 दिन बाद वोटिंग पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाएगी। जिसमें मोटर वोट और साइकिल वोट से पर्यटक घूम सकेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम के निर्देश के अनुसार भरतपुर के विकास के लिए पर्यटकों के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। जिससे भरतपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिले।
भरतपुर की सुजान गंगा नहर रियासतकालीन नहर है। जो यहां के राजाओं ने बनवाई थी। यह नहर भरतपुर के किले की आक्रमणकारियों से सुरक्षा करती थी। सुजान गंगा नहर का पानी पीने योग्य था लेकिन, अब प्रशासन का ध्यान नहीं देने से सुजान गंगा नहर की हालत बद से बत्तर हो गई। फिर से सरकार सुजान गंगा नहर के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार में भी स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से सुजान गंगा नहर पर चौपाटी बनाने के साथ ही लाइटिंग और बोटिंग की सुविधा शुरू की गई थी। नहर में फ्लोटिंग फव्वारे भी लगाए गए थे। लेकिन, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की उपेक्षा के चलते यह काम परवान नहीं चढ़ सका। स्मरण रहे कि स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते कभी भरतपुर की जीवनदायनी रही सुजान गंगा नहर सुसाइल प्वाइंट बनने लगी थी।
खैर, देर आयद दुरुस्त आयद, अब भी अगर सुजान गंगा नहर में फ्लोटिंग फव्वारे डालने के साथ ही आकर्षक लाइटिंग करके इसमें बोटिंग नियमित की जाए तो इससे यहां पर्यटन में काफी इजाफा हो सकता है। क्योंकि हिंदुस्तान में ऐसी खूूबसूरत जगह शायद दूसरी नहीं हैं, जहां बोटिंग का लुत्फ लेते हुए पूरे शहर का अवलोकन किया जा सके। केवलादेव राष्ट्रीय घना पक्षी उद्यान, किशोरी महल और गंगा मंदिर समेत कई ऐतिहासिक इमारतें यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope