• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए ज्यादा संख्या में जयपुर पहुंचें भाजपा कार्यकर्ताः ऋषि बंसल

BJP workers reach Jaipur in large numbers to protest against Gehlot government: Rishi Bansal - Bharatpur News in Hindi

कुम्हेर। भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने भरतपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शनिवार 4 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुंचें। इस दिन पेपरलीक, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से विधानसभा पर युवा आक्रोश के तहत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बंसल कुम्हेर दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान उनका विधानसभा प्रत्य़ाशी प्रताप सिंह महरावर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साफा एवं मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया। ऋषि बंसल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 4 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए जयपुर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में वर्तमान कांग्रेस सरकार की स्थिति चरमरा गई है। बेरोजगार लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है।
राजस्थान में सड़कों की हालत खराब है किसानों की कर्ज माफी नहीं होने से उन पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। सरकार उनकी जमीन नीलाम कर रही है इससे किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। पीने के पानी सिंचाई के पानी व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है। आगामी दिसंबर में होने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएं। ताकि राजस्थान और केंद्र में दोनों ही सरकारें भारतीय जनता पार्टी की होंगी तो मिलजुल कर के लोगों के काम हो सकेंगे। राजस्थान का विकास हो सकेगा।
कार्यक्रम में प्रताप सिंह महरावर के अलावा संतोष बंसल, राकेश यादव, पप्पू जैन, अशोक तिरंगा, बॉबी तिलंगा, लक्ष्मीकांत शर्मा शहर मंडल अध्यक्ष, भगवान सिंह कटारिया, डालचंद बघेल, सतीश सैनी, बबलू चौधरी शहर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, भूदेव शर्मा, बुद्धन जाटव, पप्पू प्रजापत, रमन प्रजापत, मदन प्रजापत, पूरण सैनी, कुलदीप सोलंकी, हरपाल सिंह पला, रोशन अग्रवाल, गंगा यादव और लोकेंद्र यादव समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रताप सिंह महरावर ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर 4 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से उनके नेतृत्व में करीब 200 भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP workers reach Jaipur in large numbers to protest against Gehlot government: Rishi Bansal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, rishi bansal district president, kumher pratap singh mahrawar, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved