भरतपुर। साेमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने कहा मैं पिछले 45 सालों से लोगों की सेवा कर रहा हूं। तिवारी ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में धन बल का प्रयोग किया गया। दिन भर भाजपा के कार्यकर्ताओं का आक्रोश झेला है। मुझे जनता ने चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। जनता की कितनी सेवा की है इसका जवाब आने वाला समय देगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कुछ पार्टियों के नेता ऐसे हैं जो लंबे समय से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला है। उनमें से ही एक भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उन्होंने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गिरधारी लाल तिवारी ने तीसरी बार पार्टी से बगावत की है। गिरधारी तिवारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। उन्हाेंने कहा मैंने तीन बार भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट मांगी है पर तीनों बार पार्टी ने निराश किया है। इसलिए निर्दलीय के रूप में नामांकन किया है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope