|
भरतपुर। जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने शराब के ठेकेदार और उसके सेल्समैन से मारपीट कर करीब चार लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद घायल दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, शराब ठेकेदार श्यामवीर और उसका सेल्समैन बनय सिंह गांव बोरई के पास अवार गांव की ओर जा रहे थे। दोनों अपनी कार में बैठकर शराब बिक्री की रकम लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रास्ते में रोका और जबरन नीचे उतारकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों ने ठेकेदार से चार लाख रुपये नकद और उसकी सोने की चेन लूट ली। शोरगुल सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे, जिसे देख हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और विभिन्न संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope