डीग। भरतपुर रेंज के डीग जिले के मेवात इलाके में साइबर ठगी की बढ़ती समस्याओं के खिलाफ गांव के लोग एकजुट हो गए हैं। कामां थाना क्षेत्र के भिलमका गांव में गुरुवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पंचायत में यह तय किया गया कि अगर गांव में कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी करता हुआ पाया जाएगा, तो उस पर गांव के पंचों द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही, OLX जैसे प्लेटफार्म पर ठगी करने वाले आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। दोषी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
इस फैसले को ग्रामीणों ने जोरदार समर्थन दिया है। पुलिस भी मेवात इलाके में जाकर लोगों को साइबर ठगी के खिलाफ जागरूक करने के प्रयास में लगी हुई है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों में साइबर ठगी के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
साइबर ठगी के खिलाफ इस सामूहिक कदम ने मेवात इलाके के लोगों को एक नई दिशा दी है, जो पूरे देश में साइबर ठगी के मामले में बदनाम हो चुका है। यह फैसला दिखाता है कि अब ग्रामीण खुद भी साइबर ठगी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope