भरतपुर। भरतपुर रेंज में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 3 सौ से ज्यादा पुलिस की टीमें भरतपुर संभाग में बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहीं हैं। देर रात से सुबह 5 बजे तक पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी, और भरतपुर जिले से ही 7 सौ से ज्यादा बदमाशों को पकड़ लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि, हार्डकोर क्रिमिनल, ईनामी बदमाश, मुकदमों में वाछिंत वारंटी अपराधी, थानों के हिस्ट्रीशीटर, साईबर ठगी, खनन माफिया पर शिकंजा, अवैध हथियार और अवैध शराब कारोबार से जुड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिले के सभी थाना इलाके में एडिशनल एसपी आउट सीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है, पुलिस ने करीब 100 जगह दबिश दी है। पकड़े गए बदमाशों की संख्या अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन यह मानना है कि 7 सौ से 8 सौ बदमाशों को राउंडअप किया गया है। इसमें सभी तरह के बदमाश है। अभी भी कार्रवाई जारी है।
अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश के बाद भरतपुर रेंज में यह कार्रवाई की जा रही है, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कारौली में भी कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए संभाग के बदमाशों में हलचल मची हुई है। कुछ ऐसे भी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिन पर इनाम था और कई दिनों से फरार चल रहे थे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने यासिन मलिक को नोटिस भेजा, NIA ने उसकी तुलना ओसामा से की
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope