भरतपुर। महिला थाना में एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की ओर से की गई ताजातरीन कार्रवाई में थाना प्रभारी (SHO) भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने महिला थाना से 4 लाख 54 हजार रुपये बरामद किए, जबकि SHO के सरकारी आवास से 1 लाख 17 हजार रुपये की रकम भी जब्त की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के एसीपी अमित सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला थाने में रुपयों का लेन-देन हो रहा था। इसके बाद एसीबी ने थाने में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान रीडर जय सिंह की अलमारी से कई लिफाफे मिले, जिनमें रुपये रखे गए थे। हर लिफाफे पर केस नंबर भी लिखा हुआ था। कुल मिलाकर 15 लिफाफे मिले, जिनमें 4 लाख 54 हजार रुपये थे।
इसके बाद, SHO भंवर सिंह के सरकारी आवास की भी तलाशी ली गई, जहां 1 लाख 17 हजार रुपये बरामद हुए। दोनों से इस पैसे के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने पुष्टि की कि एसीबी की कार्रवाई के बाद SHO भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, सभी बरामद रकम को जब्त कर लिया गया और जयपुर के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope