भरतपुर। भरतपुर में भीम आर्मी द्वारा रैली के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस में दर्ज विभिन्न मामलों पर कार्यवाही की मांग की। जहां भीम आर्मी के द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन भी जताया गया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर ने बताया कि 26 जनवरी को एक पुलिसकर्मी के द्वारा व्हाट्सएप के एक ग्रुप में जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर अटलबंद थाना पर मामला दर्ज कराया गया। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मी को ना तो लाइन हाजिर किया गया ना ही सस्पेंड किया गया। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहंुच कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसी प्रकार नगला खोहरी में दलित समाज के बारात को रोकने एवं मारपीट में पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिस पर अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। इसके साथ अन्य मांगों को लेकर भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope