• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर : भिखारी के भेष में आई महिलाएं, दिन दहाड़े लाखों के गहने चोरी

Bharatpur: Women disguised as beggars, stole jewelry worth lakhs in broad daylight - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में दिन-दहाड़े दो महिलाओं ने लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली। यह महिलाएं भिखारी के भेष में घर में घुस आई थीं और सीसीटीवी में उनकी चोरी की तस्वीरें कैद हो गईं। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर की महिलाएं नहाने और कपड़े धोने के बाद घर लौटीं और उन्होंने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।


घटना के मुताबिक मानसिंह ने बताया कि वह और उनका भतीजा बुगल खरेरा गांव के एक ही मकान में रहते हैं। बुधवार को चार महिलाएं भिखारी के भेष में गांव में आईं और घर-घर जाकर भीख मांगने लगीं। इनमें से दो महिलाएं उनके घर भी आईं। दोनों महिलाओं ने घर के चबूतरे पर बैठकर खाना खाया और काफी देर तक वहीं रुककर बातचीत की। इस दौरान घर की महिलाएं नोहरे में नहाने और कपड़े धोने के लिए चली गईं। इसी अवसर का फायदा उठाते हुए दोनों महिलाएं घर में घुस गईं और कमरों के ताले तोड़कर अलमारी और बक्सों से गहने चुराए।

चोरी के बाद, दोनों महिलाएं घर से बाहर लगी सीढ़ियों में गहनों की डिब्बियां फेंक कर चली गईं। जब घर की महिलाओं ने घटना की जानकारी दी तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरी करने वाली महिलाएं भिखारी के भेष में थीं।

चोरी में मानसिंह के कमरे से डेढ़ तोला बिजली, पांच ग्राम की अंगूठी, दो तोला की लर, डेढ़ किलो चांदी के गहने, दो तोला की झूमर और डेढ़ तोला के झाले चुराए गए। साथ ही, बुगल के घर से छह अंगूठियां, एक लर, दो झाले, चार फोटकी, पांच जोड़ी पायल और 10 हजार रुपये नकद चोरी हुए।

ग्रामीणों ने महिलाओं को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

यह घटना उच्चैन थाना इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं का हिस्सा है। 11 नवंबर को भी यहां पांच घरों को चोरों ने निशाना बनाया था, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम रही है। स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार इस बारे में पुलिस की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur: Women disguised as beggars, stole jewelry worth lakhs in broad daylight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, women, disguised, beggars, stole, jewelry, worth, lakhs, broad, daylight, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved