भरतपुर। कुम्हेर कस्बे में पानी निकासी की समस्या को लेकर पंत सागर कॉलोनी की महिलाओं ने मंगलवार को कुम्हेर-अलवर मार्ग पर जाम लगा दिया। यह जाम कुम्हेर के डीग रोड पर लगाया गया, जहाँ लंबे समय से बारिश का पानी जमा होने की समस्या से लोग परेशान हैं। बताया गया कि कॉलोनी के लोग कई बार तहसीलदार और एसडीएम राजीव अग्रवाल से पानी की निकासी के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तंग आकर महिलाओं ने आखिरकार सड़क जाम करने का फैसला किया, जिससे करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण स्कूली वाहन, एम्बुलेंस, और अन्य गाड़ियां फंसी रहीं। सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थाना अधिकारी बनवारी लाल ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
उनके इस आश्वासन के बाद महिलाओं ने जाम खोल दिया। बनवारी लाल ने बताया कि उपखंड अधिकारी से इस मामले पर चर्चा की जा रही है ताकि जल्द ही पानी की निकासी का समाधान हो सके।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope