भरतपुर। जिले के डीग थाना क्षेत्र के नगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति ने शव को गुड़गांव से नगर ले जाकर घर में रख दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीहर पक्ष के अनुसार, मृतका नीतू की शादी 26 अप्रैल 2024 को विकास और शिवम से हुई थी। देवेंद्र, जो नीतू का भाई है, ने बताया कि उसने अपनी दो बहनों की शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे और दोनों को दहेज में बाइक और घरेलू सामान दिया था। लेकिन विकास, नीतू का पति, दहेज की और मांग करने लगा। वह नीतू से कार की मांग कर रहा था और जब वह यह मांग पूरी नहीं कर पाई, तो वह मारपीट करने लगा। यह शिकायत नीतू ने कई बार अपने भाई और पिता से की थी।
विकास और नीतू गुड़गांव में किराए के मकान में रहने लगे थे, जहां विकास की नौकरी थी। वहां भी विकास ने नीतू के साथ मारपीट की। 10 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे नीतू के ससुराल से उसके पिता महेंद्र को फोन आया, जिसमें बताया गया कि नीतू की मौत हो गई है और उसका शव गुड़गांव से नगर लाया गया है।
मृतका के शरीर पर मारपीट के निशान मिले, जिससे पीहर पक्ष को शक हुआ कि उसकी हत्या की गई है। इसके बाद नीतू के परिवारवाले शव को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचे और नगर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope