• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर: कर्जदारों से परेशान व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ा, उतरते समय जाल पर गिरा कमर में आई चोट

Bharatpur: Troubled by debtors, a person climbed the water tank, fell on the net while coming down and got injured in the back. - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में एक व्यक्ति कर्जदारों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया। व्यक्ति को जब पानी की टंकी से नीचे उतारा जा रहा था। उस समय व्यक्ति अचानक सिविल डिफेंस द्वारा बिछाए गए जाल के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी कमर में चोट आई। व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया।घर की परिस्थितियां ख़राब थी इसलिए कर्ज लिया था।

टंकी पर चढ़ने वाले व्यक्ति मनोज है, जो सिरसौंदा गांव का रहने वाला है। मनोज ने बताया कि, वह एक किसान है। उसके तीन बच्चे हैं। घर की परिस्थियां खराब हैं। इसलिए उसे कर्ज लेना पड़ा। मनोज ने गांव के करीब 5 लोगों से 7 लाख रुपये का कर्ज ले रखा हैं। जब उसने समय पर कर्ज नहीं चुकाया तो, कर्जदार उसे परेशान करने लगे। धमकियां देने लगे। उसकी स्कूटी छीन ली। जिससे वह परेशान हो गया।


अधिकारियों की समझाइश पर पानी की टंकी से उतरा व्यक्तिपरेशान होकर आज रूपवास कस्बे के कोली पाड़ा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। मनोज करीब 1 बजे पानी की टंकी पर चढ़ा। जैसे ही अधिकारियों को इसके बारे में पता लगा तो, तुरंत SDM, तहसीलदार, सीओ, रूपवास थाना जाब्ता, सिविल डिफेंस की टीम, QRT की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद मनोज से काफी समझाइश की गई, लेकिन वह पानी की टंकी से उतरने को राजी नहीं हुआ।उतरते समय जाल पर गिरा कमर में आई चोटअधिकारियों ने मनोज को आश्वासन दिया कि, वह उसकी समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे। तब जाकर मनोज पानी की टंकी से उतरने को राजी हुआ। इस दौरान जब सिविल डिफेंस की टीम उसे उतार रही थी तो, वह रस्सी की सीढ़ियों से अचानक गिर गया और जाल पर जा गिरा। जिससे उसके कमर में चोट आई है। मनोज को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसका इलाज जारी है

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur: Troubled by debtors, a person climbed the water tank, fell on the net while coming down and got injured in the back.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved