भरतपुर। मथुरा गेट थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने और 10 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त मकान मालिक जयप्रकाश बजाज, जो भरतपुर व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष हैं, अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए हुए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयप्रकाश बजाज ने बताया कि उनका परिवार दोपहर करीब 1 बजे सूर्या सिटी कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारियों के ताले तोड़ दिए। चोरी में एक सोने की अंगूठी, अन्य छोटी मोटी सोने की वस्तुएं और 10 हजार रुपए नगद चुराए गए। घर की महिलाएं समारोह से लौटकर आएंगी, तब चोरी हुए अन्य सामान की जानकारी मिल सकेगी।
चोरी का पता तब चला जब पड़ोसियों ने मकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। जयप्रकाश बजाज तुरंत अपने घर लौटे और देखा कि घर की सभी अलमारियां खुली पड़ी थीं और ताले टूटे हुए थे।
मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में चोरी के सबूत जुटाए जा रहे हैं, और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया गया है।
इस घटना से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चोरों के बढ़ते हौसले कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope