• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर : एक होटल की दीवार टेम्पो पर गिरी,टेम्पो का ड्राइवर दबा, हुई मौत

Bharatpur: The wall of a hotel fell on the tempo, the driver of the tempo was buried, died - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर शहर के सारस चौराहे के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोजीरोटी कमाने जा रहे एक टेम्पो पर एक होटल की दिवार गिर गई। हादसे में टेम्पो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री सुभाष गर्ग सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद बची हुई दीवार को जेसीबी से गिराई गई। इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है। जैसे ही ऑटो का मालिक ऑटो को लेकर निकलता है तभी दिवार उसके ऊपर गिर पड़ती है, जिसके नीचे ऑटो और ऑटो मालिक दब जाते हैं।

घटना सारस चौराहे के पास क्रेन क्राइव होटल की है। होटल के बगल में एक दीवार है, जो होटल को एक तरफ से कवर करती है। दीवार करीब 40 मीटर लंबी और 16 फुट ऊंची थी। अजीत नगर का रहने वाला ओमप्रकाश उम्र 40 साल अपने ऑटो को लेकर घर से निकला। जैसे ही वह होटल के बगल से निकल रहा था। तभी होटल की दीवार अचानक ऑटो के ऊपर गिर गई। जिसमें ओमप्रकाश ऑटो के साथ मलबे के अंदर दब गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को घटना की सूचना दी, मौके पर प्रशासन पहुंचा और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत ओमप्रकाश को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री सुभाष गर्ग भी मौके पर पहुंच गए।

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा की, एक होटल की काफी ऊंची दीवार थी जो गिर गई उसके नीचे दबने से एक टेम्पो चालक की मौत हो गई। इसका जायजा लिया गया है। हादसे के जांच के निर्देश दिए गए हैं। मृतक के परिवार के पालन पोषण का सरकार पूरा प्रयास करेगी। कोशिश रहेगी की, मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से कोई परेशानी न हो, इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है की, होटल की दीवार कई दिनों से कमजोर थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने होटल मालिक को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। होटल का मालिक कृष्ण कुमार विदेश में रहता है। दीवार में पानी लगने की वजह से सीलन आ गई थी। जिसके कारण यह दीवार गिरी। फिलहाल प्रशासन ने बाकी बची दीवार को जेसीबी से तुड़वा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur: The wall of a hotel fell on the tempo, the driver of the tempo was buried, died
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tempo, bharatpur, cctv, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved