भरतपुर। मथुरा गेट थाना की सारस चौकी पुलिस ने शुक्रवार को तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर 15 गोवंश को मुक्त कराया और एक ट्रक व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक ट्रक में आलू की बोरियों के साथ गोवंश को छुपाकर दौसा की तरफ ले जाया जा रहा है। इस पर सीओ सिटी आवड़दान रत्नू के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक नगेन्द्र कुमार ने मय जाब्ता सारस चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान वहां आए ट्रक रोककर चैक किया तो उसमें 15 बछड़े व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा ट्रक के केबिन में दो नम्बर प्लेटें मिलीं। इस पर पुलिस ने ट्रक में सवार गो तस्कर असगर पुत्र उस्मान, इकरार पुत्र जमालुद्दीन निवासी रूनकता थाना सिकन्दरा जिला आगरा व जाहिद पुत्र इब्राहिम निवासी कोसीकला जिला मथुरा को गिरफ्तार कर गोवंश को मुक्त कराकर गढीसांवलदास गोशाला के सुपुर्द किया। पुलिस ने ट्रक व अवैध शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लया।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope