• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नहीं तो भरतपुर का भविष्य हो जाएगा अंधकारमय

bharatpur news : If the water is not saved then the future of Bharatpur will be dark - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। अनाहगेट बजरिया स्थित चंद्रवती मैरिज होम में राजीव गांधी स्टडी सर्कल की ओर से जनचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश चौधरी, यदुनाथ दारापुरिया, सुरेश पदयात्री, हेमेंद्र शर्मा, योगेश उपमन, संजय लवानिया, शिवरतनसिंह धनकर सहित अन्य लोगों ने शहर के विकास एवं सीएफसीडी नहर के संबंध में सुझाव रखे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि यदि अभी भी समय रहते जल प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिया तो भरतपुर का भविष्य अंधकारमय होगा, क्योंकि स्थिति बहुत भयावह होने वाली है। किसानों के लिए सिंचाई और आमजन के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए जरूरी है कि बरसात में रूपारेल, गंभीर और बाणगंगा जो पानी व्यर्थ बहकर निकल जाता है उसे छोटी नहरों गिर्राज कैनाल और भरतपुर फीडर आदि में चेनालाइज किया जा सकता है, जो सिंचाई और पीने के पानी की कमी को दूर कर सकता है। जल प्रबंधन का ही दूसरा हिस्सा यह है कि बरसात के पानी और आम उपयोग के पानी के निकास के लिए उचित ड्रेनेज व्यवस्था की जाए।

कार्यक्रम में यदुनाथ दारापुरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चौधरी, सेवर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश सोगरवाल, शिवरतन सिंह धनकर व महेन्द्रकांत शर्मा ने भी विचार रखे।
जनचर्चा कार्यक्रम में धाऊ पायसा, पुराना बयाना बस स्टैंड, अहीर मोहल्ला, कोली मोहल्ला, नीम दरवाजा अंदर व बाहर, सिंधी पंचायत के पास, आधार अकादमी, अनाह गेट बजरिया, पत्थर की टाल, खेड़ापति मोहल्ला, रूपला पायसा आदि क्षेत्रों के 7 बूथों के अनेक गणमान्य नागरिक जैसे यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत चौधरी, सेवादल के सुरेश पदयात्री, पूर्व पार्षद मनोज सिंह, विष्णु शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, योगेश उपमन, संजय लवानिया, मानसिंह, शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भरत सिंह पीटीआई, शिक्षाविद जवाहरलाल जैन, एमसी अग्रवाल, मनीष गोयल, मिलन अग्रवाल, नटवर सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश मुरवारा, नन्हे खान, दिनेश प्रजापति, सुरजंत बघेल, सौदान बघेल, निरंजन सिंह मीणा, मदनमोहन वशिष्ठ, कुंवरपाल कोली, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे। संचालन युवा नेता लोकेश लोहागढ़ ने किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bharatpur news : If the water is not saved then the future of Bharatpur will be dark
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, save water, water in bharatpur, cfcd canal, rajiv gandhi study circle, water crisis in bharatpur, bharatpur hindi news, bharatpur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, भरतपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, पानी संकट, सीएफडीसी नहर भरतपुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved