भरतपुर। भरतपुर नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है। आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने हीरादास चौराहे पर मेला ग्राउंड के बाहर अवैध रूप से लगाई जा रही दुकानों को हटाया। यह कार्रवाई व्यापारियों की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ व्यापारी बिना अनुमति के दुकानें लगाकर अपने व्यापार को संचालित कर रहे हैं, जिससे जसवंत मेला प्रदर्शनी में लगने वाली वैध दुकानों के व्यापार पर असर पड़ रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, 8 अक्टूबर से भरतपुर में जसवंत मेला प्रदर्शनी शुरू होने वाली है। इस मेला प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए व्यापारियों को पशु पालन विभाग के माध्यम से फीस चुकानी पड़ती है, और इसके बाद उन्हें मेला ग्राउंड के भीतर अपने व्यापार की अनुमति मिलती है। हालांकि, मेला शुरू होने से पहले ही कुछ व्यापारी बिना किसी अनुमति के मेला ग्राउंड के बाहर ही अपनी दुकानें लगा लेते हैं। इससे न केवल उन व्यापारियों को नुकसान होता है जिन्होंने प्रदर्शनी के लिए वैध रूप से फीस चुकाई है, बल्कि मेला ग्राउंड के बाहर अव्यवस्था भी फैलती है।
कल कुछ व्यापारियों ने नगर निगम को इस अव्यवस्था और अवैध दुकानों की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद आज सुबह नगर निगम की टीम बुलडोजर के साथ मेला ग्राउंड के बाहर पहुंची और अवैध रूप से लगाई जा रही दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान एक व्यापारी ने विरोध भी किया और नगर निगम की टीम को रोकने की कोशिश की, लेकिन निगम के कर्मचारी ने स्थिति को संभाला और बुलडोजर की मदद से दुकानों को हटा दिया गया। विरोध करने वाले व्यापारी को भी निगम की टीम ने पकड़ लिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की।
नगर निगम के इस सख्त कदम से जहां एक ओर वैध व्यापारियों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के लिए यह एक चेतावनी है कि अब नगर निगम अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेगा।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope