भरतपुर। रंजीता कोली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राजस्थान सरकार द्वारा विशेषाधिकारों के हनन की शिकायत की है। रंजीता ने शनिवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। उन्हें बताया कि किस तरह राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें लोकसभा सत्र में भाग लेने से रोकने की कोशिश की गई। सांसद रंजीता इससे पहले भरतपुर नगर निगम के तत्कालीन आयु्क्त कमलराम मीणा और एसपी श्याम सिंह की भी विशेषाधिकार हनन की शिकायत कर चुकी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद रंजीता ने बताया कि शुक्रवार को वे भरतपुर के सुंदरावली की वीरांगना सुंदरीदेवी से मिलने अस्पताल गई थीं। वहां से उन्हें लोकसभा सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली आना था। वीरांगना सुंदरी देवी को पुलिस ने जबरन हॉस्पिटल में एडमिट के नाम पर बंधक बनाकर रखा हुआ था। वीरांगना की रिपोर्ट में बीमारी जैसा कुछ नहीं था। वीरांगना अपने बच्चों के पास जाने के लिए रो रही थी।
वीरांगना ने सासंद को बताया कि उसकी तबीयत खराब नहीं है। वह अपने घर जाना चाहती है। अस्पताल से बाहर आते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह एवं एसएचओ नगर हरिराम मीणा के द्वारा उनका हाथ पकड़ मोड़ा गया। इससे उनके हाथ में मोच आ गई। बिना महिला पुलिस कर्मियों के वीरांगना को खींचकर घसीटा और सांसद से भी दुर्व्यवहार किया। धक्का देने से वे बेहोश हो गई। हॉस्पिटल में लगभग 3 घंटे तक पुलिस ने सांसद और वीरांगना के साथ दुर्व्यवहार किया। अस्पताल में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी थे। जिनमें केवल 2 महिला पुलिसकर्मी थी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद वे वहीं हॉस्पिटल में धरने पर बैठ गईं। तब देर रात एसपी श्याम सिंह हॉस्पिटल पहुंचे। रात में ही वीरांगना सुंदरी देवी और देवर विक्रम को हॉस्पिटल से उनके साथ घर भेजा गया। उन्होने यह भी कहा की जब-जब मैंने राज्य सरकार की किसी भी नीति का विरोध किया है तब-तब मेरे उपर ठीक लोकसभा सत्र में आने से पहले हमला हुआ है।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope