भरतपुर। भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर लूट की वारदात सामने आई है। कल रात, मथुरा मार्ग पर दो कोलकाता निवासी व्यक्तियों से सात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूटपाट की। घटना के अनुसार, पीड़ित आलोक कुमार और उनके चालक कृष्ण जन्माष्टमी के नजदीक वृंदावन और मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वारदात के मुताबिक लुटेरों ने कार को रोककर चालक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और कट्टे के बल पर नगदी और मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद बदमाशों ने पीड़ितों को धमकाते हुए कार को नहर की ओर ले जाकर 15,000 रुपए और एक मोबाइल लूट लिया।
बदमाशों ने कार की चाबी को रास्ते में फेंक दिया, जिसे सुबह पशुपालकों ने खोज लिया और पीड़ितों को घटना के बारे में सूचित किया।
उद्योग नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से लूट की जानकारी मिली। पीड़ित बिना मामला दर्ज कराए मथुरा चले गए। अगर पीड़ित आगे मामला दर्ज कराते हैं, तो पुलिस आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई करेगी।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope