भरतपुर। कामां-कामा थाना क्षेत्र के गांव ऊदाका में बच्चो की कहासुनी का उलाहना देने को लेकर दीनू मेव व कुरसीद मेव पक्ष आमने-सामने हो गए दीनू मेव पक्ष ने छतों पर चढ़कर कुर्सीद मेव पक्ष पर पथराव किया लाठी डंडों से मारपीट की । आपसी झगड़े में एक पक्ष के आधा दर्जन महिला पुरूष घायल हो गए जिन्हें कामा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया गया |
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब इन घायलों का कामां अस्पताल में उपचार चल रहा था इसी दौरान हमलावर फिर से एकत्रित होकर होकर अस्पताल पहुंच गए और घायल पक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी देखते ही देखते अस्पताल में जमकर लात घूंसे और थप्पड़ चले घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर आधा दर्जन लोगों को पड़कर थाने ले गई झगड़े में घायल हुए एक पक्ष के दो लोगों को अरसीदा पत्नी भुट्टू व सपवान पुत्र भुट्टू की हालत नाजुक होने के चलते भरतपुर रैफर किया गया है| फातिमा पत्नी कुरसीद व वरीमा पत्नी अजरूद्दीन का उपचार कामां अस्पताल में जारी है |
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope