भरतपुर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने भी शिरकत की और उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में डॉ. सुभाष गर्ग ने कुछ प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच तक नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इस बैठक में आठ परिवादों की समीक्षा की गई और जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे सतर्कता समिति में दर्ज परिवादों का समय सीमा के भीतर निस्तारण करें, ताकि परिवादियों को उनके मुद्दों का समय पर समाधान मिल सके।
बैठक में यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, सीईओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारती भारद्वाज, अतिरिक्त कलेक्टर घनश्याम शर्मा, और नगर निगम आयुक्त राहुल श्रीवास्तव सहित कई जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हों, वह देश को नशा मुक्त बना सकती है क्या : अमित शाह
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope