भरतपुर। भरतपुर आॅटोमोबाइल डीलर्स सोसायटी एवं टैली सल्यूशन्स प्रा.लि. बैंगलौर के जीएसटी विशेषज्ञों द्वारा शनिवार को स्थानीय शहनाई मैरिज होम, रंजीत नगर में जीएसटी के संबंध में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जीएसटी विशेषज्ञ प्रमुख वक्ता के रूप में अमित गर्ग, बिजनेस मैनेजर टैली सोल्यूसन ने शहर के करीब 200 व्यापारियों को जीएसटी के बारे में बहुत ही सरल तरीके से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। टैली सोल्यूशन के स्थानीय वितरक विजय ओझा ने इस सैमीनार के आयोजन के लिये अपनी सेवाएं दीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ महामंत्री नरेन्द्र गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में जीएसटी लागू होने पर आने वाली समस्याओं को सरकारी तन्त्र तक पहुंचाने के लिये व्यापारियों को एकजुट होने का आह्वान किया। चार्टड एकाउन्टैन्ट एसोसियसन के अध्यक्ष सी.ए. विनय गर्ग ने बताया कि सी.ए. एसोसियसन के लोकल आफिस ने सभी व्यापारियों को एक हैल्प लाइन नं. जीएसटी समस्याओं हेतु चालू किया है।
जिला टैक्सबार एसोसियसन के अध्यक्ष सी.ए. आनन्द चैधरी ने सभी व्यापारियों को धैर्य रखने की सलाह दी तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस सैमीनार में प्रमुख रूप से सोसायटी कोषाध्यक्ष बनवारीलाल खण्डेलवाल, आयोजन मंत्री बृजेन्द्र गुप्ता, भवन मंत्री दीनदयाल खण्डेलवाल कार्यकारिणी सदस्य केशव बंसल, कपिल चैधरी, योगेश खण्डेलवाल, प्रवीण जैन, प्रवीण कुमार लाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष लोहिया आदि मौजूद थे। संचालन सोसायटी सचिव विष्णु जैन ने किया एवं आभार सोसायटी अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने किया।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope