|
भरतपुर। जिले में बुधवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर "सुशासन दिवस" का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर निगम में भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने की।इस अवसर पर सभी ने वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और उनके आदर्शों को समाज में अपनाने का आह्वान किया। नगर निगम ने उनके जन्मदिन को और अधिक विशेष बनाने के लिए स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत की, जो 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत शहर को स्वच्छ और सुशासित बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र जघीना, बृजेश अग्रवाल, और नगर निगम के कई प्रतिनिधि व कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नगर निगम में लम्बित कार्यों को पूरा करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनका नेतृत्व और विचारधारा प्रशासन और समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।सुशासन और स्वच्छता के संदेश को लेकर यह आयोजन अटल जी के आदर्शों का सम्मान और उनके प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बना। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope