भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के बगीची गांव में तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक दावों के जरिए ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने उत्तर प्रदेश से आए कुछ लोगों को रुपये दोगुने करने का लालच देकर बुलाया और फिर चमत्कार दिखाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की।
ठगों ने उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों से संपर्क कर कहा कि वे उनके रुपये चमत्कारिक तरीके से दोगुने कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बगीची गांव बुलाया गया। जब लोग वहां पहुंचे तो ठगों ने तंत्र-मंत्र और जादू का नाटक शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ठगों ने एक कंबल का इस्तेमाल करते हुए दावा किया कि उसमें से रुपये निकलेंगे। इसके बाद आग जलाकर मंत्र पढ़ने का नाटक किया। ठगी का नाटक इतना विश्वसनीय बनाया गया कि लोग कुछ समय के लिए भ्रमित हो गए।
नाटक के बीच ठगों में से एक व्यक्ति ने आग के पास बेहोश होने की एक्टिंग की, जिससे माहौल डरावना हो गया। यह देखकर रुपये दोगुने करवाने आए लोग घबरा गए और अपना पैसा वहीं छोड़कर भाग निकले।
जब लोगों को ठगी का एहसास हुआ, तो वे वापस लौटे और ठगों से पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। डर के मारे ठगों ने रुपये लौटा दिए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठगी करने वाले तीनों व्यक्ति बगीची और अकाता गांव के रहने वाले हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ठगों के नाटक को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
पुलिस और प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे अंधविश्वास और लालच से बचें। ऐसे मामलों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ठगी के ऐसे प्रयासों को रोका जा सके।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अंधविश्वास और लालच का शिकार होकर इंसान आसानी से ठगी का शिकार बन सकता है। इससे बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है।
स्रोत-खास खबर नेटवर्क
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope