|
भरतपुर। वैर इलाके में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। चारागाह की जमीन पर कब्जा और खनन के लिए की जा रही ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीण 17 दिसंबर से धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से उनके मकानों में दरारें आ रही हैं और चारागाह की जमीन का इस्तेमाल रास्ते के तौर पर किया जा रहा है।
पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भौडा गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बयाना के पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना अपनी 124 हेक्टेयर की लीज के बहाने अवैध खनन कर रहे हैं। बलवीर सिंह नामक एक ग्रामीण ने बताया कि चारागाह की जमीन काटकर रास्ता बनाया गया है, जिससे पशुपालन मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, खनन के लिए की जा रही ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ गई हैं।
धरने में नेताओं की मौजूदगी
ग्रामीणों के समर्थन में सांसद संजना जाटव, सांसद भजन लाल जाटव और भरतपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा भी धरने में शामिल हो चुके हैं। बावजूद इसके, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व विधायक की प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
पूर्व विधायक का पक्ष
पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि लीज पर काम नियमानुसार हो रहा है और ग्रामीण बेवजह दबाव बनाने के लिए धरना दे रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीण चाहते हैं कि चारागाह की जमीन पर कब्जा हटाया जाए और अवैध खनन को तुरंत रोका जाए। मकानों में आई दरारों और पशुपालन पर पड़े प्रभाव को लेकर भी ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी
धरने को लगभग एक महीने से अधिक हो गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यह मामला अब एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है।
अवैध खनन और चारागाह की जमीन के मुद्दे ने भरतपुर के वैर इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी होगी, वरना यह मामला और गंभीर हो सकता है।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
Daily Horoscope