रुदावल, भरतपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन रुदावल कस्बे के हनुमान मंदिर स्थित गौशाला में विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गायों को हरा चारा खिलाकर और केक काटकर जन्मदिन की खुशी मनाई गई। इस कार्यक्रम की अगुवाई रुपबास प्रधान नीतू नवलकिशोर गुर्जर ने की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भरतपुर सांसद श्रीमती संजना जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, और पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव भी पहुंचे। इन सभी नेताओं ने भी गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर इस पवित्र आयोजन में अपना योगदान दिया। सांसद श्रीमती संजना जाटव ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के विकास के बारे में लोगों से फीडबैक लिया, जबकि पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव ने सांसद को क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया।
प्रधान नीतू नवलकिशोर ने कहा, "सचिन पायलट किसी एक जाति के नेता नहीं हैं, बल्कि वे सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम मात्र से ही हजारों लोग उनकी ओर खिंचे चले आते हैं। जनता उन्हें बेहद पसंद करती है और हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।"
इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव, सुरेश राजावत समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope