• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर अवैध खनन का आरोप, FIR दर्ज

Bharatpur: FIR lodged against BJP district vice president for illegal mining - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। डीग जिले में अवैध खनन के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल सहित 7 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के पीरुका पहाड़ों में अवैध खनन से जुड़ा है, जहां खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 एक्सकेवेटर मशीन और 1 डंपर जब्त किया है।


खनिज विभाग के कार्य निदेशक रजनीश मीणा के अनुसार, 12 मार्च को गोपालगढ़ थाना इलाके में अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ लोग पीरुका गांव के पहाड़ों में दो एक्सकेवेटर मशीन और एक डंपर की सहायता से खनन कर रहे थे। सरकारी वाहनों को आते देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी मशीनें और डंपर जब्त कर लिए गए।

गांव के लोगों से पूछताछ करने पर खनन में शामिल लोगों के नाम सामने आए, जिनमें लियाकत, सहजू, मौसम, कायम, शौकीन (निवासी चिनावड़ा), जुबैर (निवासी डायना का बास), बरफानी (निवासी सिरथला) और सतीश बंसल (निवासी डीग) का नाम शामिल है। इसके आधार पर 13 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई।

इस मामले में जब बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह किसी की राजनीतिक साजिश है और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। बंसल ने दावा किया कि उनका अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीं है।

भरतपुर में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। हाल के दिनों में खनिज विभाग ने कई स्थानों पर कार्रवाई की है, लेकिन राजनीतिक हस्तियों के नाम सामने आने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur: FIR lodged against BJP district vice president for illegal mining
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, fir, lodged, against, bjp, district, vice president, illegal, mining, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved