• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर की नुमाइश अब 16 अक्टूबर तक चलेगी, कलेक्टर ने 10 दिन और बढ़ाई

Bharatpur fair will now run until October 16, the collector extended it by 10 days. - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। श्रीजसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला के समापन अवसर पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी के समक्ष व्यापारियों एवं दुकानदारों द्वारा समय अवधि बढ़ाने की मांग पर दिए गए निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने आदेश जारी कर श्रीजसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला 2025 आयोजन की अवधि 10 दिवस बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2025 कर दी है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभाग मेला व्यवस्था में अपना सहयोग एवं कार्य मेला समापन अवधि तक पूर्ववत करते रहेंगे। मेले के पुरूस्कार समारोह में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर की दुखान्तिका पर मौन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जिला कलेक्टर ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा की दृष्टिगत अगले वर्ष से मेले मैदान में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा एवं पक्की दुकानों की संख्या में बढोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 7 करोड रुपये की राशि से नई दुकानों का निर्माण, सडकों की चौडाईकरण, हैरीटेज लाइटिंग, नये मार्केटों का निर्माण आदि विकास कार्य भरतपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाये गये हैं और नगर निगम द्वारा लगभग 4 करोड रुपये की राशि से बाबा गोलमोल कुण्ड का सौन्दर्गीकरण व जसवंत झील का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में हुए विकास कार्यों के कारण इस बार मेले में अभी तक दुकानों की नीलामी से राशि 77 लाख 54 हजार 800 रुपए, रवन्ना व टोल टैक्स से 37 हजार 280 रुपये सहित कुल राशि 77 लाख 92 हजार 80 रुपये की राजस्व आय हुई है, जो गत वर्षों से लगभग दोगुनी होने के कारण एक रिकॉर्ड है।
इस अवसर पर सीईओ मृदुलसिंह, आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी भारती गुप्ता, संयुक्त निदेशक एवं मेलाधिकारी डॉ. रामकिशन महावर सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापार संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेष कुमार गर्ग ने किया।
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीणा ने बताया कि पशु प्रतियोगिता में उन्नत पशुप्रदर्शन में रीको एरिया निवासी राजवीर सिंह, जाटौलीघना निवासी भगवान सिंह एवं जाटौलीघना निवासी आकाश विजेता रहे। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, द्वितीय स्थान पर पशुपालन विभाग एवं तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग विजेता रहे।
उन्होंने बताया कि खजला बाजार में प्रथम स्थान पर लक्ष्मण मंदिर के रमेशचन्द हलवाई व चौबुर्जा के रघुवीर सिंह, द्वितीय स्थान पर खुर्ज बुलन्दशहर के लाला पन्नालाल सुभाषचन्द तथा तृतीय स्थान पर खजला भण्डार अलीगढ के प्रशान्त शर्मा विजेता रहे। कपडा बाजार में प्रथम स्थान पर औरया यूपी के हार्दिक गुप्ता, द्वितीय स्थान पर औरया यूपी के संजीव कुमार एवं तृतीय स्थान पर औरया यूपी के फकरूद्दीन विजेता रहे। उन्होंने बताया कि चाट बाजार में प्रथम स्थान पर पंचायत चाट भरतपुर, द्वितीय स्थान पर बंसल फास्ट फूड भरतपुर एवं तृतीय स्थान पर लेखपांडे चाट भण्डार ग्वालियर विजेता रहे।
उन्होंने बताया कि सॉफ्टी बाजार में प्रथम स्थान पर बृजवासी सुपर सॉफ्टी मथुरा, द्वितीय स्थान पर बंसल सुपर सॉफ्टी भरतपुर व तृतीय स्थान पर श्री राधे राधे सुपर सॉफ्टी इटावा विजेता रहे। क्रॉकरी बाजार में प्रथम स्थान पर शहिद धौलपुर, द्वितीय स्थान पर जनूथर डीग के हाकिमसिंह व आगरा के बबलू क्रॉकरी हाउस तथा तृतीय स्थान पर डीग के शेरसिंह विजेता रहे। उन्होंने बताया कि लेडीज साजश्रृंगार बाजार में प्रथम स्थान पर डीग के राजवीर सिंह, द्वितीय स्थान पर इकलहरा डीग के बलदेव सिंह तथा तृतीय स्थान पर इकलहरा डीग के श्यामवीर व धौलपुर के शीशमहल ब्यूटी कंगन पैलेस विजेता रहे।
खिलौना एवं स्पोर्ट बाजार में प्रथम स्थान पर रूपवास के योगेशकुमार, द्वितीय स्थान पर महुआ के वीरेन्द्र सिंह व तृतीय स्थान पर चांदौली उच्चौन के धर्मा विजेता रहे। उन्होंने बताया कि रेडीमेड एवं दुपट्टा बाजार में प्रथम स्थान पर सुभाषनगर के दिनेश, द्वितीय स्थान पर धौलपुर के सतीश भदौरिया व तृतीय स्थान पर शमशाबाद यूपी के रामवतार विजेता रहे। बर्तन एवं किचिन एम्पोरियम बाजार में प्रथम स्थान पर मथुरा के शेरसिंह, द्वितीय स्थान पर मथुरा के राहुल व तृतीय स्थान पर नीमदागेट के संतोष विजेता रहे।
उन्होंने बताया कि लोहा एवं बक्सा बाजार में प्रथम स्थान पर डीग के लक्ष्मणप्रसाद एंड संस, द्वितीय स्थान पर बाडी धौलपुर के इकबाल एवं तृतीय स्थान पर सौनेरा कुम्हेर के महेशचन्द विजेता रहे। विसायती बाजार में प्रथम स्थान पर मथुरा के खजानसिंह, द्वितीय स्थान पर अलवर के शैतानसिंह व तृतीय स्थान पर जयपुर के सुरभि सुपारी विजेता रहे। उन्होंने बताया कि मेले में फोटोग्राफी क्षेत्र में कपिल प्रिंस स्टूडियों कुम्हेरगेट एवं सीसीटीवी कैमरे की सर्विस के लिए सुबोध सोनी भरतपुर विजेता रहे। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur fair will now run until October 16, the collector extended it by 10 days.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shree jaswant exhibition, cattle fair, bharatpur, extension order, ias qamar choudhary, district collector, fair extended, traders demand, sawai mansingh hospital tragedy, tribute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved