• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर : डॉक्टर ने मरीज के परिजन के मारा थप्पड़, अस्पताल से भागा डॉक्टर

Bharatpur: Doctor slapped patients family member, doctor ran away from hospital - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में डॉक्टर ने एक मरीज के परिजन में थप्पड़ जड़ दिया। मरीज के परिजन ने बताया कि उसका और उसके भाई का बेसहारा गोवंश आने के कारण एक्सीडेंट हुआ था। जब वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो, उन्होंने डॉक्टर को एक्सरा करवाने के लिए कहा, इतने में डॉक्टर भड़क गया और उसने थप्पड़ जड़ दिया।



प्रह्लाद निवासी मोरोली ने बताया कि वह करीब 8 बजे अपने चाचा के लड़के राजकुमार के साथ घर के किसी काम से गांव से निकला था। गांव से निकलते ही उनकी बाइक के सामने एक बेसहारा गोवंश आ गया। जिससे उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई और, दोनों सड़क पर गिर गए। घटना में दोनों घायल हो गए। राजकुमार को ज्यादा चोट आई।


प्रह्लाद उसी बाइक पर राजकुमार को बैठाकर उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा। जिसके बाद उसे सर्जिकल वार्ड में एडमिट कर दिया गया। प्रह्लाद डॉक्टर अभिषेक को दिखाने के लिए गया उसने डॉक्टर को बताया की उसके हाथ में चोट आई है। इसलिए वह उसके हाथ का एक्सरा करवा दें। इसी बात पर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने प्रह्लाद के थप्पड़ जड़ दिया।


अभिशेष ने बताया की, किसी घर के काम से में और मेरे ताऊ का लड़का राजकुमार घर से निकले थे। गांव से निकलते ही बेसहारा गोवंश आपस में लड़ रहे थे। वह हमारी बाइक के सामने आ गए। उसमें से एक गोवंश हमारी बाइक से टकरा गया। राजकुमार बाइक चला रहा था। जिससे हम सड़क पर गिर गए और दोनों घायल हो गए। राजकुमार के ज्यादा चोट आई। जिसके बाद में उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा। उसे पहले एडमिट करवाया। उसके बाद में डॉक्टर के कुलदीप के पास पहुंचा। मैंने उससे कहा कि मेरे हाथ में चोट आई है। उसने मेरे से कहा कि लाइन में लग जा, जब मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे हाथ में ज्यादा दर्द है तो, डॉक्टर ने मेरे थप्पड़ मार दिया। यह घटना करीब 9 बजे की करीब की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur: Doctor slapped patients family member, doctor ran away from hospital
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, doctor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved