भरतपुर। भरतपुर में सभी 36 जिला परिषद सदस्यों ने शुक्रवार को उप जिला प्रमुख प्रियंका सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद की साधारण सभा का बहिष्कार करते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम निम्न तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिला कलेक्टर से मिलने के बाद उप जिला प्रमुख प्रियंका सिंह ने बताया कि हमारी सबसे प्रमुख मांग है कि भरतपुर के विकास को मध्यनजर रखते हुए नियमानुसार उप जिला प्रमुख को जिला प्रमुख का चार्ज दिया जाए। जिला प्रमुख का पद खाली हुए 9 माह बीत चुके हैं जबकि वैधानिक नियमानुसार 6 माह की अवधि के अंदर जिला प्रमुख का चुनाव होना आवश्यक है इसलिए जल्द ही चुनाव संपन्न कराये जाएँ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि तीसरी मांग में उनका कहना है कि सितम्बर 2023 को जिला परिषद की अंतिम साधारण सभा हुई थी। इसके बाद जिला परिषद भरतपुर की कोई भी विकास कार्यों को वित्तीय स्वीकृति को मान्य नहीं माना जाए। ज़िला परिषद बार्ड नम्बर 8 का चुनाब कराकर ही ज़िला प्रमुख का चुनाब कराएं।
साधारण सभा का बहिष्कार करने वाले सदस्यों में उप जिला प्रमुख प्रियंका सिंह, मोहना गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर, द्रोपा देवी, ललिता देवी, जगत सिंह, ममता कुमारी, कुँवर गोरधन सिंह रीठौटी, कुँवर किशन सिंह, मंजू कोली, ओमवती, राधारानी, जवाहर सिंह, क्षमा सिंह, राकेश, शमसुलहसन, भारत सिंह, जिलसाना, हलीमा, पुखराज, पारो, नावेद, सत्यवीर, ममता आदि हैं।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope