भरतपुर। जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान रुदावल तहसील और बयाना उपखंड अधिकारी कार्यालय के वाहनों के आपसी स्थानांतरण के मामले ने नई समस्याएं खड़ी कर दी हैं। चुनाव के समापन के बाद रुदावल तहसीलदार ने बार-बार वाहन वापसी के लिए गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार, 20 अक्टूबर 2023 को उपखंड अधिकारी बयाना को एक बोलेरो वाहन (संख्या RJ 05 UB 1665) आवंटित किया गया था, और इसी के साथ बयाना उपखंड अधिकारी के कार्यालय का वाहन (RJ 05 UA 3193) रुदावल तहसीलदार को सौंपा गया था। तहसीलदार हरभजन ने बताया कि उन्हें दी गई गाड़ी की स्थिति बेहद खराब है, जिससे उन्हें फील्ड में काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तहसीलदार ने लिखा है कि वाहन की स्टेरिंग खराब है और कभी भी फेल होने की आशंका है। इसके अलावा, वाहन का सस्पेंशन भी ठीक नहीं है, जिससे चलते समय आवाज आती है और बॉडी पूरी तरह से गली हुई है। रुदावल तहसीलदार ने जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव को 23 अगस्त 2024 और 9 अक्टूबर 2024 को लिखित पत्र भेजकर समस्याओं के बारे में अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने 14 फरवरी 2024, 23 अगस्त 2024, और 20 सितंबर 2024 को बयाना उपखंड अधिकारी को भी वाहन वापस मांगने के लिए पत्र लिखा है। लेकिन इन सभी प्रयासों के बावजूद, वाहन की वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इस स्थिति ने रुदावल तहसील में प्रशासनिक कार्यों में रुकावट पैदा की है और अधिकारियों में असंतोष पैदा किया है।
21,772 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, अटैक क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की होगी खरीद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope